चोरों ने बाढ़ खण्ड चौकी को बनाया निशाना,चुरा ले गए सरिया व हैंडपंप
संवाददाता:-कुदरहा,ज्ञान चन्द्र द्विवेदी
यूपी,बस्ती। जिले के लालगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरपाती मुस्तहकम मे बीती रात बाढ खंड चौकी के अंदर रखे लगभग एक कुंतल सरिया, मंदिर का नल सहित तमाम सामानों को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उठा ले गए और लगभग एक हजार बोरियों को जला दिया। घटना की जानकारी सुबह हुई तो ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया। चौकी इंचार्ज कुदरहा ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया ।
बीते सोमवार की रात पिपरपाती मुस्तहकम स्थित बाढ़ खंड चौकी को चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर रखें लगभग एक कुंटल सरिया, कुर्सी, चारपाई, बर्तन लेकर फरार हो गए और लगभग एक हज़ार बोरी में आग लगा दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई। ग्राम प्रधान सोनू यादव की सूचना पर चौकी इंचार्ज कुदरहा दिनेश चंद्र मिश्रा ने पहुंचकर बाढ़ चौकी की जांच पड़ताल किया।
