प्रभा पांडेय ने बढ़ाया जनपद का मान
यूपी कप्तानगंज, बस्ती ।कप्तानगंज विकासखंड के नरायनपुर पांडेय गांव निवासी शिक्षक व पत्रकार हरिशंकर पांडेय की पुत्री प्रभा पांडेय ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता अर्जित कर जनपद का मान बढ़ाया है।
यह सफलता उन्हें दूसरे प्रयास में मिली है जिससे परिजन व शुभचिंतक मेंप्रसन्नता की लहर दौड़ गई ।कप्तानगंज के अभिलाषा एकेडमी वा मा दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज से प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा 95 फीसद से ज्यादा अंकों के साथ अर्जित करने वाली प्रभा ने वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक व परास्नातक की परीक्षा भी 75 फीसद से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है ।प्रभा को असिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ कि इस परीक्षा में दूसरे प्रयास में सफलता मिली है । मजे की बात यह है कि वह पिछले दो सालों से गांव में रहकर ही अपनी पढ़ाई कर रही थी ।वह बताती है कि किसी भी तैयारी के लिए एकाग्र चित्त होकर के पढ़ाई करना आवश्यक है । लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने सिलेबस के अनुसार नियमित 8 घंटे की पढ़ाई भी किसी परीक्षा में सफलता दिला सकती है ।आगे चलकर प्रभा सिविल सर्विसेज में भी अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं ।उनकी सफलता से पिता हरि शंकर पांडे मां विजयलक्ष्मी पांडेय भाई जय पांडेय लक्ष्मी कांत पांडेय अनुष्टुप पांडेय जयनारायण मिश्र के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक हरिश चंद तिवारी देवा यादव पूनम यादव अशोक वर्मा अवधेश मिश्रा शैलेंद्र वर्मा अनुराग त्रिवेदी लालजी यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।