आल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी ने दिया सपा के महेन्द्रनाथ को समर्थन

आल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी  ने दिया सपा के महेन्द्रनाथ को समर्थन


बस्ती। आल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन चौधरी ने बस्ती सदर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव को अपना समर्थन दिया। कहा कि कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता महेन्द्रनाथ की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत से जुट गये हैं।  भाजपा को करारी शिकस्त देने के लिये सपा की जीत आवश्यक है।

सपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव को समर्थन पत्र देने के दौरान आल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी के मण्डल अध्यक्ष संजय कन्नौजिया,  जिला सचिव सुग्रीव, विपिन कन्नौजिया, चन्दन कन्नौजिया,  विनय कन्नौजिया, अर्जुन कन्नौजिया,  मोनू गौतम, सन्तोष राव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Anonymous5:43 AM

    Those massive deviations on the proper have an impact, even though fact} that|although} they're a very small proportion of the information. Download a Stopwatch and Countdown timer that stays on 바카라사이트 high of all open windows. Nikita is a broadcast writer and an experienced gambling writer with a passion for all issues iGaming. Billboard's blistering article about hip-hop's "magic" slipping away is totally on level, according to Eminem's artist Westside Boogie ... About 23,000 shops in all fifty eight counties promote state lottery video games. Lottery sales—after prizes and operation costs—support education.

    ReplyDelete