परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
यूपी बस्ती। जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश प्रजापति, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव तथा स्वीप आइकॉन ड़ॉ0 श्रेया के मार्गदर्शन में जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला के नेतृत्व में तथा एसआरजी आशीष श्रीवास्तव सर्वेष्ट मिश्रा,अंगद पाण्डेय एआरपी,गिरजेश सिंह तथा रमेश चंद्र चौधरी आदि व शिक्षक संकुल कृष्ण चंद्र शर्मा आदि के संयोजन से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज
प्राथमिक विद्यालय झलहनियां में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें 15 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
रंगोली बनाने में रजनी,शालिनी वर्मा, राजलक्ष्मी,अनूप गौड़ आदि शामिल रहे।
सरफराज अहमद व अध्यापकों द्वारा छात्रों के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई एवं आशा,निशा, महिमा,मालती,गौतम कुमार, आदर्श आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
