बस्ती: सुनील यादव बनाए गए सहकारी समिति के मंडल संयोजक
यूपी,बस्ती। सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के अग्रणी संगठन सहकार भारती उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में विभाग एवं जिला के जिला पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय द्वारा की गई।
जिसमे जनपद बस्ती के जिला सहकारी बैंक के संचालक एवम् क्रय विक्रय सहकारी समिति लि0 बस्ती के अध्यक्ष सुनील यादव को बस्ती मंडल का संयोजक बनाया गया। बैठक में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा0 प्रवीण सिंह जादौन ने बैठक में तीन माह की कार्ययोजना के बारे में बताया कि फरवरी माह में प्रदेश के सभी मंडल एवं जिला इकाई का पुनर्गठन किया जायेगा।
सभी पदाधिकारियों विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका में रहकर विचार करते हुए परिवार के प्रत्याशी को विजय बनाए। सहकार भारती की वर्चुअल बैठक में सहकार भारती के विभाग संयोजक पर सुनील यादव की घोषणा पर जनपद बस्ती के सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवम् सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
