स्टेशन कमांडर कूड़ाघाट गोरखपुर के ब्रिगेडियर पंकज सिंह वी. एस. एम. ने ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक का किया निरीक्षण
गोरखपुर। बुधवार को स्टेशन कमांडर कूड़ाघाट गोरखपुर के ब्रिगेडियर पंकज सिंह वी. एस. एम. ने ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया और भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर वार्तालाप किया । साथ में प्रभारी अधिकारी ई. सी. एच. एस. कूड़ाघाट गोरखपुर कर्नल संजू मैथ्यूज के साथ स्टाफ के लोग भी थे। प्रभारी अधिकारी ए.सी.एच.एस. बस्ती कर्नल आर एस पांडे ने पॉलीक्लिनिक के बारे में विस्तृत जानकारी दी, और पूर्व सैनिकों ने स्टेशन कमांडर से सी.एस.डी. कैंटीन के एक्सचेंज वाउचर खोलने का अनुरोध किया जिस पर कमांडर साहब ने आश्वासन दिया, कि कोशिश करके जल्द से जल्द एक्सटेंशन काउंटर खोला जाएगा । साथ में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का भी विजिट किए इस दौरान स्टेशन हेड क्वार्टर कूड़ाघाट गोरखपुर के स्टाफ एव ई. सी. एच. स्टाफ बस्ती के साथ भूतपूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे है।
लेफ्टिनेंट ओंकार नाथ उपाध्याय उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट लेफ्टिनेंट चंद्रशेखर शुक्ला उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट चंद्र प्रकाश उपाध्याय कैप्टन कैप्टन रमाशंकर 14 सूबेदार ओम प्रकाश चौधरी नायक सूबेदार डीके तिवारी, नायक राम जी का हवलदार अनिल यादव सिपाही धर्मेंद्र यादव, के के वास्तव श्रीवास्तव, सूबेदार प्रेम प्रकाश सिंह, हवलदार एस.एन. तिवारी नायक पंकज सिंह, लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार,फार्मासिस्ट संदीप श्रीवास्तव,मनोज कुमार, नीलम सिंह, आर.पी तिवारी,राजकुमार सिंह,मनोज सिंह, दिवाकर कुमार, डॉक्टर एस.पी सिंह ( एमएस ) ई. सी. एच. एस. आदि लोग उपस्थित रहे।