बस्ती: महादेवा विधानसभा में सुभासपा उम्मीदवार के समर्थन में उतरे स्पा नेता विजय विक्रम आर्य

 बस्ती। सुभासपा उम्मीदवार दूधराम के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता विजय विक्रम आर्या ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता को बताया है कि वह पूरी तरह से सुभासपा तथा सपा गठबंधन के प्रत्याशी दूध राम के साथ है और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तथा उनके लिए क्षेत्र में प्रचार भी करेंगे। बता दें बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा से नामांकन के दौरान 2 उम्मीदवारों द्वारा स्वयं को सुभासपा कैंडिडेट घोषित किए जाने का मामला अब पूरी तरह से शांत हो चुका है दोनों उम्मीदवारों ने संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे को मदद का भरोसा दिलाया है गौरतलब है कि महादेवा विधानसभा से नामांकन के दौरान गठबंधन में गई सीट पर सुभासपा उम्मीदवार के रूप में विजय विक्रम आर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया था तो वही सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव के निर्देश पर सुभासपा उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक दूध राम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था किंतु नामांकन वापसी के दौरान विजय विक्रम आर्य के शहर से बाहर होने के कारण कानूनी तौर पर नामांकन वापस नहीं लिया जा सका था इससे क्षेत्र में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी उसी भ्रम को दूर करने के लिए शुक्रवार को पूर्व विधायक दूध राम के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता विजय विक्रम आर्य ने स्पष्टीकरण देते हुए दूध राम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है और यह भरोसा दिलाया है कि दोनो पार्टियों के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन किया जाएगा और मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा वही दूधराम ने विजय विक्रम आर्य के इस साहसिक कदम पर भरोसा जताते हुए कहा कि विजय विक्रम आर्य उनके बेटे की तरह है और एक पिता की तरह वह सदैव उन्हें अपना स्नेह देते रहेंगे इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अफवाह की पार्टी है उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ना जाएं दोनों नेता एक साथ मिलकर प्रचार कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.