नवोदय एलुमनाई स्वर्गीय रवीश तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि

 नवोदय एलुमनाई स्वर्गीय रवीश तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि 

जवाहर नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ बस्ती (जनाब)

संगठन के द्वारा आज शिवा कॉलोनी स्थित जनाब के कार्यालय पर स्वर्गीय रवीश तिवारी जी को श्रद्धांजलि दी गई, स्वर्गीय रवीश तिवारी जी की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बस्ती से हुई थी वह शुरू से ही एक मेधावी छात्र थे उन्होंने आईआईटी मुंबई से बीटेक डिग्री की प्राप्त की उसके उपरांत रोड्स स्कॉलरशिप के अंतर्गत उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लंदन से मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की और विदेशों में सुनहरा अवसर छोड़कर देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए पत्रकारिता कैरियर का चुनाव किया,


वर्तमान में वह इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल ब्यूरो चीफ थे उनकी असमय देहावसान सभी को स्तब्ध कर दिया, उनके देहावसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति ,गृहमंत्री एवं अन्य कई राजनीतिज्ञों ने ट्वीट करके गहरी संवेदना व्यक्त की. श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की, इस सभा में जनाब परिवार की ओर से विजय कुमार वर्मा रामविलास, विवेक वर्मा ,डॉ प्रवीण कुमार, डॉक्टर नवीन वर्मा, डॉ पंकज सिंह, अरविंद श्रीवास्तव ,आशीर्वाद सिंह, रवि गौतम ,मनोज कुमार ,अशोक कुमार, वासुदेव यादव ,रणविजय, अनिल कुमार, राहुल कुमार, नागेंद्र कुमार, आदि लोग सम्मिलित रहे.

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Casino Slots - Best Online Slots - Jackson County, NJ
    Jackson County, 충청남도 출장샵 NJ casino is the largest casino in the country, offering over 300 games, a 춘천 출장샵 wide 수원 출장샵 selection 남양주 출장안마 of table games and live entertainment. 이천 출장마사지

    ReplyDelete