जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार सुनील मौर्य ने किया नामांकन
यूपी बस्ती। कप्तानगंज विधानसभा चुनाव 2022 में जन अधिकार पार्टी के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुनील मौर्य ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के जन अधिकार पार्टी अपने मुद्दों को लेकर कप्तानगंज विधानसभा में चुनाव लड़ रही है। जन अधिकार पार्टी का प्रमुख मुद्दा है। जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी भागीदारी एवं समान शिक्षा नीति जन अधिकार पार्टी सभी गरीब तबके के लोगों को उनके अधिकार मिले सभी जाति धर्म के जरूरतमंदों को उनकी भागीदारी के हिसाब से समान अधिकार दिया जाए। इन प्रमुख मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने अपना प्रचार प्रसार क्षेत्र में किया है। आज कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुनील कुमार मौर्य ने अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र निषाद एवं जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य के निर्देश के क्रम में कप्तानगंज से उम्मीदवार सुनील मौर्य ने क्षेत्र की जनता को अपने मुद्दे के बारे में जानकारी देते हुए वर्तमान चुनाव में सहयोग करने की अपील की है। नामांकन के अवसर पर झिनकान मौर्य, अभिषेक, राम अजोर, रमेश, वीरेंद्र जायसवाल, राम सुरेश एडवोकेट, ओम प्रकाश, संतोष आदि उपस्थित रहे।
