सपा का घोषणा पत्र प्रदेश के विकास का समुचित ढांचा- कविन्द्र चौधरी ''अतुल''
संवाददाता अरुण कुमार
-सपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध
-सपा सरकार में 5 वर्षों में भुखमरी बेरोजगारी ,महंगाई की समस्या होगी दूर
यूपी बस्ती। विधानसभा क्षेत्र 308 कप्तानगंज के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के पूर्वांचल के कद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी के पुत्र और सपा प्रत्याशी कविन्द्र चौधरी 'अतुल' ने समाजवादी पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र को उत्तर प्रदेश के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी के समान माना है । कविन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में 5 वर्षों के विकास की कार्ययोजना तैयार किया गया है ।समाजवादी सरकार बनने पर घोषणा पत्र में किए गए समस्त वादे को समाजवादी पार्टी 5 वर्ष के कार्यकाल में पूरा करेगी जिससे उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास होगा ।उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है सपा सरकार बनने पर भुखमरी , बेरोजगारी, महंगाई का समुचित निदान किया जाएगा । कविन्द्र चौधरी 'अतुल' समाजवादी पार्टी के जिला सचिव है कविन्द्र चौधरी विधानसभा 308 क्षेत्र के सपा दावेदारों में एक है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ० प्र० के पूर्व मुख्यमंत्री माननीयअखिलेश यादव ने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कविन्द्र चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है । कविन्द्र चौधरी मा ० राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्णय को अंतिम निर्णय मानते हैं ।समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद दिन -रात एक करके सपा सरकार में संचालित योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं अंत में पत्रकारो से बातचीत मे सपा जिला सचिव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर - जाति धर्म की पार्टी है "काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नही करेंगें " और कविन्द्र चौधरी ने कप्तानगंज क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों को समाजवादी पार्टी को वोट देकर सपा सरकार बनाने की अपील किया है ।
