शॉर्ट सर्किट से लगी आग आधा दर्जन रिहायशी छप्पर जलकर राख

 शॉर्ट सर्किट से लगी आग आधा दर्जन रिहायशी छप्पर जलकर राख

संवाददाता:ज्ञान चंद्र द्विवेदी

यूपी बस्ती कुदरहा। कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में दोपहर में विद्युत शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई जिससे आधा दर्जन रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गया। छप्पर में रखें घरेलू सामान के अलावा दस हजार रुपया नगदी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।

   सोमवार को महुआपार कला में रामनाथ पुत्र खुद्दुर के छप्पर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया और रामपति पत्नी विक्रम, प्रहलाद पुत्र रामनाथ, प्रकाश पुत्र रामनाथ, चंदू पुत्र रामनाथ, बसंत पुत्र रामराज के रिहायशी छप्पर को अपने चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आधा दर्जन रिहायशी छप्पर सहित घर में रखा सारा घरेलू सामान धान, गेहूं, चावल, बर्तन, कपड़ा सहित दस हजार रुपया जलकर राख हो गया।

        ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ने बताया कि आग की सूचना कलवारी थाने सहित लेखपाल जितेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार त्रिपाठी को दे दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.