परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने खेली होली

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने खेली होली



यूपी, बस्ती। (बनकटी)संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में बुधवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गण शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विद्यालय के बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर और पुष्प वर्षा कर होली खेली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि होली का त्यौहार हंसी-खुशी आपसी भाईचारे एकता का त्योहार है इस दिन को हम सभी को आपस में मिलकर होली खेलकर समाज को एकजुट होकर संदेश देने की कोशिश करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रासायनिक रंगों से दूर रहकर आप सभी होली का आनंद उठाएं। 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, अनुपम मिश्र, कमलेश्वर प्रसाद,विनोद कुमार, विनय शंकर पाण्डेय,ऋषभ कुमार मिश्र, सुनीता यादव,बालेंद्र कुमार,सुनीता चौधरी,विनय कुमार शर्मा, मालती,मीरा, कविता, बृजेश शुक्ल,सुमित्रा,गायत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

वही कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करचोलिया में बच्चों ने अपने गुरुजनों को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। मौके पर वेद प्रकाश उपाध्याय, गिरजेश दूबे,माया सहित अन्य विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।


हरैया ब्लाक के बीआरसी परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय पर भी बच्चों व शिक्षकों ने अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई।

मौके पर प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी,प्रधानाध्यापिका मीरा चौधरी, शिक्षक राघवेंद्र पाण्डेय,सुरेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार,मनीषा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।





पूरे जनपद के परिषदीय विद्यालयों में होली के अवसर पर विद्यालय में बच्चों व विद्यालय परिवार ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.