वाल्टरगंज थाने पर तैनात आरक्षी रोहित यादव के स्थानांतरण को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र, जाने क्या है मामला

 वाल्टरगंज थाने पर तैनात आरक्षी रोहित यादव के स्थानांतरण को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

बस्ती। वाल्टरगंज थाने पर तैनात आरक्षी रोहित यादव के स्थानांतरण को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष राम सुमेर यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। आपको बता दें बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाने पर तैनात आरक्षी रोहित यादव का पुलिस अधीक्षक द्वारा लगभग एक माह पहले यातायात विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन आरक्षी रोहित यादव अपने प्रभाव के चलते थाने से रिलीव नहीं हुए और अभी भी वाल्टरगंज थाने पर तैनात हैं। राम सुमेर ने बताया उन्होंने आईजीआरएस के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने रोहित यादव के साथ थाने पर तैनात एक उप निरीक्षक पर भी तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराने के साथ साथ स्थानांतरण की मांग की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.