बस्ती: परिषदीय विद्यालयों में दो वर्ष बाद शुरू हुई वार्षिक परीक्षा, छात्रों में दिखा उत्साह

बनकटी। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में मंगलवार से  छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा सीट प्लान के अनुसार प्रधानाध्यापक मुहम्मद इकबाल के देख रेख में शुरू हुई। कक्षा छः से आठ तक की लिखित परीक्षा व कक्षा एक से पांच तक मौखिक वार्षिक परीक्षा कक्ष निरीक्षक कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, अनुपम मिश्र, सुनीता चौधरी, बालेंद्र, विनय शंकर पाण्डेय, ऋषभ कुमार की देखरेख में संपन्न कराई गई। इस दौरान लगभग 2 वर्षों के बाद परीक्षा होने से छात्र-छात्राओं के अंदर उत्साह देखा गया। सुबह प्रथम पाली में कृषि विज्ञान और गृह शिल्प तथा द्वितीय पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक लिखित और कक्षा 1 से 5 तक मौखिक परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार कराई गई। प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह यादव, प्रचार मंत्री मारूफ खान व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दुर्गेश राव, मंत्री राम अक्षैबर चौधरी, अतुल कृष्णराज, रामरेखा चौधरी, महेंद्र सिंह, ध्रुव नारायण दुबे, मोहम्मद इस्ताक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल को अनुशासित व नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बधाई दी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.