बच्चे देश का भविष्य,जब पढेंगी बेटियां तो बढ़ेंगी बेटियां: निवर्तमान विधायक सीपी शुक्ल
महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन
बस्ती। कप्तानगंज में स्थित के माँ गायत्री गंगा प्रसाद मिश्र महिला डिग्री कालेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय मालवीय के रूप में पहचान रखने वाले शिक्षाविद अशोक कुमार मिश्र ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक श्री शुक्ल ने सर्वप्रथम माता सरस्वती के पावन चित्र पर पुष्पाहार पहनाते हुए धूप दीप नैवेद्य आदि से पूजन अर्चन करते हुए किया।
निवर्तमान विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है रहेंगी बेटियां तो बढ़ेंगी बेटियां देश की उन्नति में बच्चों का अमूल्य योगदान उन्होंने कहा क्षेत्र में कि एक अच्छी शिक्षा व्यवस्था का माध्यम बना हुआ यह विद्यालय नित निरंतर बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हुए ऊंचाइयों को छुए।
विद्यालय की बीएससी की छात्रा नेहा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मौर्य ने आये हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश शुक्ल ने छात्राओं को दैवीय शक्ति का केंद्र बताते हुए अच्छी सफलता के लिए बेहतर समय प्रबन्धन अपनाने का मंत्र दिया और कहा यदि सफल होना चाहते हो तो अभी से पाठ्य सामग्री का प्रबंधन अनिवार्य रूप से स्वीकारिये।
कार्यक्रम को शिक्षाविद डॉ0 अरविन्द मिश्र, शिक्षाविद बैजनाथ मिश्र ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पररमेश चंद्र पाण्डेय, राम रतन,प्रेम चंद्र मिश्र,सविता दुबे, सीमा वर्मा, अवनीश,मेराज अहमद, लवकुश,श्रवण गुप्ता,प्रिया पाण्डेय, सोनी दुबे, मानसी, सृस्टि, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
