बस्ती: योगी आदित्य नाथ के शपथ के बाद गांव में खुशी का माहौल
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां
यूपी,बस्ती।जिले के दुबौलिया विकास खंड के डेईडीहा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी की अगुवाई में सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के शपथ लेते ही ग्राम पंचायत के सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देश के नामचीन हस्तियों, नेताओं, अभिनेताओं एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
पूरे प्रदेश में भाजपाइयों में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटते बधाई दी।
आज देखा गया कि कप्तानगंज क्षेत्र के दुबौलिया विकासखंड के देईडीहा में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को बधाई दी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुसी बांटी।

