शपथ ग्रहण समारोह यूपी लाइव
योगी 2.0 का आगाज आज से, जानिए CM के साथ कौन-कौन ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही विधिवत सरकारी कामकाज शुरू कर देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नेता सदन चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यह साफ कर दिया है कि इस बार सरकार का एजेंडा क्या होगा। प्रदेश उत्थान के हित में राज्य सरकार बड़े फैसले लेगी। यह भी माना जा रहा है कि योगी सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के संबंध में कमेटी गठित कर सकती है।
प्रदेश की बागडोर दूसरी बार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की रात या फिर शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक कर सकते हैं। बैठक में पुरानों के साथ नए मंत्रियों को सरकार का एजेंडा बताने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया जा सकता है। बैठक में मुफ्त गैस सिलेंडर व मुफ्त राशन देने को लेकर फैसला भी हो सकता है।
