बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के सुकरौली चौधरी गांव में खंडहर हो चुके एक पुश्तैनी मकान की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात एवं सिक्के मिलने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। मौके पर पहुंची राजस्व एवं पुलिस टीम ने संबंधित भूखंड को सील करते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है। नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह ने बताया कि संबंधित भूखंड को सील कर दिया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुरातत्व विभाग की मौजूदगी में खुदाई कराई जाएगी।
बता दें सुकरौली निवासी हरीराम चौबे गांव में जमींदार थे। वह आसपास के 40-45 गांवों से लगान वसूलते थे, उनके तीन पुत्र थे। तीनों पुत्रों के पास कुल मिलाकर आठ लड़कियां हैं। तीनों के निधन के बाद खपरैल का मकान खण्डर में तब्दील हो गया। उनकी पुत्रियों के परिवार के लोग विगत तीन दिनों से उक्त पुस्तैनी मकान की खुदाई करा रहे थे। चर्चा है कि खुदाई के दौरान भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात एवं सिक्के मिले हैं, जिसे वे अपने साथ प्रतिदिन ले जा रहे थे। इसी बीच रविवार को किसी ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सूचना दे दी। जिसके बाद रविवार देर शाम नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह तथा पैकोलिया के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक खोदाई कराने वाले लोग जेवरात लेकर फरार हो चुके थे। प्रशासन की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी महादेवा गांव की थी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो चालक ने बताया कि उसे खोदाई के लिए बुलाया गया था। जो भी जेवरात व सिक्के मिले उसे वह लोग लेकर चले गए। एसओ ने बताया कि खोदाई कराने वाले सभी लोगों को सोमवार को बुलाया गया है। उनके आने के बाद ही ठीक तरह से जानकारी हो पाएगी कि वहां वास्तव में क्या और कितनी मात्रा में मिला। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खुदाई में चांदी के 36 सिक्के मिले है, वहीं पुलिस प्रशासन ने उन सिक्कों को जमा कराने के लिए आदेश दिया है।

