परिषदीय विद्यालय में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

 परिषदीय विद्यालय में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

आठवीं के छात्र-छात्राओं का आशीर्वचन के साथ उपहार देकर की गयी विदाई

यूपी, बस्ती। कप्तानगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बरहटा में कक्षा आठ के छात्रों की विदाई के अवसर पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।जिसमे छोटी कक्षा के बच्चों ने अबकी बार विद्यालय से पास होकर दूसरे स्कूल में जाने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर व उपहार देकर विदाई दी । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अध्यापक राममगन जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू नाथ कहा कि यह बहुत ही खुशी का दिन है कि उनके विद्यालय में आठवीं की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य विद्यालयों में बच्चे जा रहे है परंतु सभी छात्र विद्यालय में शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार का हमेशा ही अनुसरण करके विद्यालय का नाम रोशन करते रहे। राजकुमार ने कहा कि शिक्षकों के लिए यही गोल्ड मेडल है कि उसके द्वारा शिक्षित किए गए छात्र भविष्य में विभिन्न पदों पर रहकर देश व समाज की सेवा में समर्पित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सहायक अध्यापक दौलत राम चौधरी,रोशनी यादव,प्रियंका,कुसुमलता मिश्रा,सूर्यप्रकाश,रामफेर,अरुण कुमार आदि ने भी अपने विचार रखते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्राथमिक विद्यालय करचोलिया

इसी क्रम में कप्तानगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करचोलिया में प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश उपाध्याय के सानिध्य में विद्यालय परिवार के शिक्षक गिरजेश दूबे व शिक्षा मित्र माया देवी की अध्यक्षता में विद्यालय से कक्षा 5 पास कर विद्यालय से निकलकर अन्यत्र पढ़ाई करने हेतु जाने के लिये फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई।

जिसमे छोटी कक्षाओं के बच्चों के द्वारा विद्यालय में रंगोली बनाई गई एवं बच्चों की बिदाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय परिवार के शिक्षकों व अभिभावकों ने सभी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.