फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

 वाल्टरगंज (बस्ती )। थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में 28 वर्षीय विवाहिता का साड़ी के फंदे से लटका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों का कहना है कि जैसमी पत्नी सत्येंद्र कुमार मंगलवार रात में खाना बनाकर अपने बेडरूम में सोने चली गई। सुबह 7:00 बजे तक जब नहीं जगी तो परिवार के लोग उसे जगाने लगे। अंदर से कोई आवाज न आने पर खिड़की के रास्ते से देखा तो वह साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। घटना सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद परिवारी जनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.