बस्ती: सुचारू रूप से चल रही है परिषदीय विद्यालय की परीक्षा
यूपी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा परिषदीय विद्यालयों में 1 से 8 तक की परीक्षा 22 मार्च से प्रारंभ हुई है। कोरोना काल में परिषदीय विद्यालयों सहित अन्य विद्यालयों में भी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी। अबकी बार परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जिले के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सुचारू रूप से परिषदीय विद्यालय की परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
इसमें कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक व कक्षा 2 से 5 तक की परीक्षाएं मौखिक और लिखित दोनों कराई जा रही है। वही कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा सिर्फ लिखित हो रही है। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जा रही हैं। इसमें सुबह की पाली में 9:30 से 11:30 तक एवं दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 तक कराई जा रही हैं। कप्तानगंज कस्बे के निकट नकटीदेई प्राथमिक विद्यालय पर बतौर प्रधानाध्यापिका कार्यरत डॉक्टर कंचन माला त्रिपाठी ने जानकारी दी कि विद्यालय में बच्चों को क्रमवार बैठाते हुए नकल विहीन सकुशल परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। शासन के निर्देश का पूर्णतया पालन हो रहा है एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सचल दल में शामिल करते हुए परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा को बनकटी अनीता त्रिपाठी को बस्ती सदर, नीरज कुमार सिंह को सलटौवा, रामकुमार सिंह को गौर, कपिल देव द्विवेदी को रुधौली, बड़काऊ वर्मा को कप्तानगंज, हेमलता तिवारी को विक्रमजोत, अशोक कुमार को रामनगर, अंजनी कुमार सिंह को परशुरामपुर, ममता सिंह को दुबौलिया, राम बहादुर को कुदरहा, राम सुरेश वर्मा को बहादुरपुर, मुसाफिर सिंह पटेल को साऊघाट, विनोद त्रिपाठी को हरैया, छनमन प्रसाद को नगर क्षेत्र में निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।

