धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल

 धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल

बस्ती। जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया होली। शहर से लेकर चौराहे,सड़को और गांव में दिखी होली की उमंग। गांव हो या शहर हर जगह होली की उमंग और उत्साह एक समान था। बच्चे सुबह से ही रंग, पिचकारी लेकर घर से निकल गए और अपने हम उम्र साथियों के साथ होली के आनंद में मशगूल हो गए। युवाओं की भी अपनी अगल महफिल जमीं थी। यह नजारा गांव के हर गली और चौक चौराहे पर दिख रहा था। महिलाओं की टोली भी किसी से कम नहीं थी। पुरूषों की तरह महिलाओं ने भी होली का आनंद उठाया। कप्तानगंज के कौड़ी कोल बुजुर्ग में डीजे के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।       

    

     कप्तानगंज के कौड़ी कोल, पगार,काशीपुर,राजाजोत,महुआ समेत कई गांव में गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ लगी रही।  

    समूह में बंट कर लोग एक- दूसरे के घर पहुंचने और गुलाल लगा कर एक- दूसरे को होली की बधाई दी। बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। होली को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजार किया गया था। सभी संवेदनशील स्थानों पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस में विनोद चौधरी,अवधेश,मुकेश,संदीप,अमरेश,विनय,विजय,जितेंद्र चौधरी आदि लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दिया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.