कुएं में युवक की मिली लाश क्षेत्र में फैली सनसनी

कुएं में युवक की मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

संवाददाता: ज्ञान चन्द्र द्विवेदी

यूपी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुडियारी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश घर के सामने कुआँ में मिलने से सनसनी फैल गया। सूचना पर चौकी इंचार्ज गायघाट पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिए।  फॉरेंसिक टीम घटनास्थल  पहुंचकर छानबीन में जुट गयी।




       मुंडेरवा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी 40 वर्षीय पुन्नवासी उर्फ टिन्नू  पुत्र राम सहाय थन्हवा मुड़ियारी गांव में बीस वर्षो से राम उजागिर यादव के घर पर रह कर खेती बारी व पशुओ की देख भाल करता था। राम उजागिर ने बताया कि रात 9 बजे खाना खाकर रोज की तरह गांव में घूमने निकला। वापस कब आया हम लोग नहीं जान पाए। सुबह जब हम लोग देखे उसकी चारपाई खाली थी।  गांव में पता किया गया लेकिन कहीं पता नही चला। सुबह घर के सामने कुआं जब देखा गया था तो उसका जूता व चुनौटी पानी के ऊपर उतराता दिखा। तब शंका हुआ कि इसी कुआ में गिरा होगा। कुंआ में बांस डाल कर देखा गया तो उसका शरीर पानी के ऊपर दिखा। फिर सूचना कलवारी थाने को दिया गया। चौकी इंचार्ज गायघाट राम बशिष्ठ टीम के साथ पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकलवाए और पीएम के लिए भेज दिए। मौके पर फॉरेंसिक टीम में पहुंचकर छानबीन की।राम उजागिर ने बताया कि रात में आकर कुएं के चबूतरे पर आए दिन बैठता था। पुन्नवासी दो भाइयों में सबसे बड़ा था। गांव में ही गंगाराम के घर पर इसका ननिहाल था। उन्हीं के सिलसिले से आया था और घर पर रहकर काम में हाथ बटाता था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.