बस्ती: स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालय में निकाली गयी जागरूकता रैली

 बस्ती: स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालय में निकाली गयी जागरूकता रैली

बस्ती कप्तानगंज।  उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की प्रकिया तेजी से चल रही है,जिस पर यूपी सरकार ने विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया है चली पर जोर दिया है। 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल संवाद करते हुए 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया गया था।

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार एवं अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है।

बीएसए बस्ती जगदीश प्रसाद शुक्ल के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज के पर्यवेक्षण में विकास खंड के सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क करते हुए बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षकों व बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज कप्तानगंज विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय बरहटा में प्रधानाध्यापक शंभूनाथ की अध्यक्षता में शिक्षक दौलतराम,राजकुमार, प्रीति यादव व एनवाईवी अरुण कुमार ने बच्चों के साथ रैली पूरे गांव में डोर टू डोर जाकर अभिभावकों को नामांकन के लिए जागरूक किया।

बच्चों में गाजे बाजे के साथ जागरूकता रैली निकाल कर बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया।

खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने निर्देश दिया है कि यह साक्षरता प्रसार से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि जनपद में 6-14 आयुवर्ग के स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.