विधान परिषद के लिए बस्ती, सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से सुभाष यदुवंश निर्वाचित घोषित हुए
बस्ती। सू.वि., उ0प्र0 विधान परिषद के लिए बस्ती, सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से सुभाष यदुवंश निर्वाचित घोषित किए गये हैं। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होेने बताया कि सुभाष यदुवंश को 5203 तथा संतोष यादव, सनी को 909 प्रथम अधिमान के मत मिले है। निर्दल उम्मीदवार राजन सैनी को 42 मत मिले है। 104 अस्वीकृत घोषित किए गये है।
उन्होने बताया कि शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज में प्रातः 08.00 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया तथा मतपेटिकाए मतगणना टेबल पर पहुॅचायी गयी। इस दौरान आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एसपी आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहें। 25-25 की गड्डी बनाकर अवैध मतों को छाटा गया। इसके पश्चात् मतगणना की गयी। कुल 6258 मतों में से 6154 वैध मत मिलें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एसडीएम सदर आनन्द श्रीनेत, सीओ पुलिस आलोक कुमार, प्रीती खरवार, मोहनलाल तथा एसएसबी के जवान उपस्थित रहें।
-------------