राम नवमी पर निकाली गई शोभायात्रा
यूपी,बस्ती जनपद में चैत्र राम नवमी के पर्व पर रविवार की शाम दुबौलिया कस्बे मे शोभायात्रा निकाली गई।
आज पूरे देश मे राम नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। दुबौलिया बाजार में लोग हांथो मे भगवा ध्वज पताका लेकर जय श्रीराम का उदद्घोष करते हुए श्री राम यात्रा में शामिल हुए,कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी पर समाजसेवी इं0 वीरेंद्र कुमार मिश्र व पवन कसौधन ने वैदिक रीति रिवाज से भगवान श्रीराम व हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रथ को आगे बढ़ाया।
इस दौरान ढोल नगाड़ों की धुन पर युवा झूमते नजर आए।
शोभा यात्रा हनुमान गढ़ी से निकलकर राम जानकी मार्ग होते हुए धरमूपुर चौराहे तक यात्रा पहुँची, जिसके बाद कस्बे के अंदर से होकर पुनः हनुमानगढी तक आयी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी भी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।
श्री राम यात्रा में अनिल सिंह, राम कुमार अग्रहरि, भगवान बक्स सिंह, चतुर्गुन राजभर, नीरज, सूरज, अरुण, सौरभ सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।