बस्ती: स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

 बस्ती: स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

सामुदायिक भागीदारी से मिलेगी अभियान में सफलता:बीएसए

ड्रॉपआउट बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर

डोर-टू-डोर हाउसहोल्ड सर्वे होगा, संवेदनशील पॉकेट्स पर विशेष ध्यान

बस्ती। उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन पर जोर दिया गया है 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल संवाद करते हुए 4 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया गया।

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गु


णवत्ता में सुधार एवं अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन व परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध निशुल्क सुविधाओं को बच्चों को मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई अहम कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है

बीएसए बस्ती जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क करते हुए बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया जाए। एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षकों व बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर नामांकन के लिए जागरूक किया जाए।

इसी क्रम में आज कप्तानगंज विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में पोखरा,कौडिकोल,नेवादा, लहिलवारा,पगार, मदनपुरा में बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकालकर पूरे गांव में डोर टू डोर जाकर अभिभावकों को नामांकन के लिए जागरूक किया।

यह साक्षरता प्रसार से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि जनपद में 6-14 आयुवर्ग के स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.