बस्ती: आस्था का उमड़ा जनसैलाब,मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़
कप्तानगंज क्षेत्र के टिनिच के पास है बलुआ समय माता मंदिर
बलुवा समय माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़
बस्ती जिले कप्तानगंज के टिनिच क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध माता महाकाली का बलुआ समय माता मंदिर अपनी मान्यताओं को लेकर कई जनपदों में चर्चित है।
नवरात्रि के अवसर पर कई जिलों से मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर दर्शन करने आते हैं। क्षेत्र के लोगों की माने तो बलुआ समय माता का स्थान अपनी मान्यताओं को लेकर बहुत प्रसिद्ध है। यहां जो भी श्रद्धालु अपने मन की मुराद लेकर आता है माता रानी उसे पूरा करती है निःसंतानो को संतान, निर्धन को धनवान, रोगी को निरोगी बना देने वाली शक्ति इस मंदिर पर विराजमान है।
सैकड़ों हाथियों के स्वरूप वाला यह माता महाकाली का मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है नवरात्रि में प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करते दिखाई देते हैं जिस की मान्यता पूरी हो जाती है वह नवरात्रि में आकर नारियल चुनरी चढ़ाते हुए पूजा अर्चना करता है।
स्थानीय लोगों की माने तो प्रत्येक मंगलवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई देती है।
जिन भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है वह अपनी यथाशक्ति के अनुसार मंदिर के निर्माण एवं साफ सफाई में आर्थिक सहयोग भी करते हैं कुछ लोग हाथी के स्वरूप को बनवा कर मंदिर परिसर में स्थापित करते हैं कप्तानगंज क्षेत्र ने बलुआ समय माता मंदिर अपनी मान्यताओं को लेकर बहुत प्रसिद्ध है लोग अपनी मनोकामना लेकर मंदिर में आते हैं और माता रानी उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं।

