पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर किया पुलिस चौकी गायघाट का उद्घाटन
संवाददाता: ज्ञान चंद्र द्विवेदी
यूपी,बस्ती। (गायघाट) पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को कलवारी थाना अंतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी गायघाट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले एसपी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़ने के बाद फीता काटकर जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के शिलापट का अनावरण किया।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण में मानसिक, शारीरिक, बुद्धिजीवी, आर्थिक रुप से सहयोग देने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि पुलिस चौकी के रामजानकी मार्ग पर स्थित होने से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी। अब इस क्षेत्र के लोगों को थाने पर न जाने के बजाय यही पर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। विषम परिस्थिति में जब यहां पर उनके समस्या का समाधान नहीं होगा तभी उनको थाने जाना पड़ेगा। प्रयास है कि गायघाट और कलवारी के बीच ही क्षेत्रधिकारी कलवारी का आवास बन जाए। जिससे आप लोगों को जिला मुख्यालय का भी चक्कर न लगाना पड़े।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों से कहा कि पुलिस चौकी में पानी की टंकी, टुल्लू पम्प, शौचालय के अलावा कुछ कार्य निर्माणाधीन है। जिसमें सहयोग देने की अपेक्षा की। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बैरक को देखा। नवनिर्मित पुलिस चौकी को चकाचक देख पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी राम वशिष्ट की पीठ थपथपाई व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही को शाबाशी दी।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही, गायघाट चौकी प्रभारी राम वशिष्ट के अलावा ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे, फूलचंद तिवारी, बालकृष्ण उर्फ पिंटू तिवारी, विष्णु दत्त शुक्ला, गोपाल पाल, राजेंद्र प्रसाद उर्फ लाला, प्रधान प्रतिनिधि दीपेंद्र उर्फ बबलू सिंह, डॉ किताबुल्लाह अंसारी, प्रधान अभिषेक यादव, स्कंद पाल, राकेश अग्रहरि, शिवम कसौधन, गुरुदेव निगम, अनिल चौधरी, वकील अहमद, रंग बहादुर सिंह, मयंक के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



