प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में हुआ शिक्षक सम्मान/ विदाई समारोह का आयोजन
संवाददाता: ज्ञान चन्द्र द्विवेदी
यूपी,कलवारी, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में कार्यरत प्रधानाध्यापक जैसराम वर्मा के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के पश्चात् बुधवार को विद्यालय स्तरीय शिक्षक विदाई कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती ममता सिंह ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जैसराम वर्मा एवं पूर्व में कुदरहा ब्लॉक के वरिष्ठ एबीआरसी रहे राम उग्रह यादव को शिक्षकों, एआरपी एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र, शाल, डायरी पेन, फूलमाला एवं मिठाई देकर विदाई किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुदरहा ब्लॉक के अध्यक्ष चन्द्रभान चौरसिया ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि एक विधिक प्रक्रिया के तहत विद्यालयी कार्य से मुक्त होकर समाज को दिशा देता रहता है।
कार्यक्रम का आयोजन नोडल शिक्षक संकुल ओंकारनाथ चौधरी, उमेशचन्द वर्मा, दिनेश कुमार चौधरी, जगदीश चौधरी, धर्मेंद्र पाठक, राकेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को चन्द्रिका प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय, रवीन्द्रनाथ वर्मा, अनूप सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कुदरहा द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन यापन करने की शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल चौधरी, डॉ०सुनील यादव, विजय गिरि, राम भारत, गोविन्द पाण्डेय, अजीत कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र गौड़, राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार, सुभाष चन्द्र सोनकर, रून्धावती देवी, सत्येन्द्र नाथ मिश्र, अनुराग सिंह आदि शिक्षक, अभिभावक व बच्चें उपस्थित रहे।

