जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान से छोटे व्यापारियों में मचा हड़कम्प - महेंद्र श्रीवास्तव
यूपी। शहरी क्षेत्र में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान से छोटे व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है, उनकी रोजी रोटी छिन रही है, जबकि बड़े व्यापारी सड़क तक अतिक्रमण किये हैं और प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है। यह बातें कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने कही। उन्होने कहा अवैध कब्जे हटने चाहिये लेकिन पूरी इमानदारी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ।
जो लोग सत्ताधारी दल के नेताओं की जी हुजूरी कर रहे हैं, अथवा पार्टी के नेता हैं उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण न हटाया जाना दोहरे मापदंड को बढ़ावा दे रहा है। गांधीनगर, सुबाष तिराहे से कम्पनी बाग पुलिस चौकी और कटरा में बड़े व्यापारियों ने इस कदर अतिक्रमण किया कि राह चलना मुश्किल हो गया है। लेकिन प्रशासन का ध्यान ऐसी जगहों पर नही जा रहा है। छोटे छोटे व्यापारी जो 200 से 500 रूपये रोजाना कमाकर अपने परिवार का खर्च चला रहे हैं वे ही प्रशासन के निशाने पर हैं।
कांग्रेस नेता ने मांग किया है कि बड़े व्यापारियों एवं रसूखदार नेताओं, ठेकेदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाया जाये साथ ही जिन व्यापारियों को उजाड़ा गया है उन्हे योजना बनाकर पुनः स्थापित किया जाये। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पूर्व में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग को लेकर दिये गये ज्ञापन पर भी जिलाधिकारी ने कोई ठोस कदम नही उठाया जबकि जनभावनाओं का सम्मान करते हुये स्वामी जी प्रतिमा लगवाया जाना जरूरी है। शहर में अनेक महापुरूषों की प्रतिमायें स्थापित की गयी हैं यहां तक कि कुछ महापुरूषों की एक से ज्यादा प्रतिमायें हैं, किन्तु समूचे विश्व में हिन्दू धर्मध्वज फहराने वाले विवेकानंद की एक भी प्रतिमा नही है।

