बस्ती: आस्था का प्रतीक है माँ का मंदिर सोमेश्वरी धाम
मान्यताओं के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है माँ का मंदिर
बस्ती जनपद के कप्तानगंज के महराजगंज के समीप बेलवाजोर में स्थित मां सोमेश्वरी देवी धाम क्षेत्र के लोगों के लिए श्रद्धा आस्था का प्रतीक है।
![]() |
| सोमेश्वरी मंदिर |
मान्यता है कि जो भी भक्त हो मां के दरबार में पहुंचता है मां उसकी झोली भर देते हैं। निसंतान को मां की कृपा से सन्तान की प्राप्ति होती है।
मां के मंदिर के बारे में लोग बताते हैं कि दो दशक पूर्व यहां छोटा मंदिर हुआ करता था। गांव के ही सोमई निषाद के पास कोई संन्तान नहीं थी। तो वह मां की सेवा में जुट कर पूजन अर्चन कर मंदिर बनवाने की मनौती मांगी तो कन्या पैदा हुई।जिसका नाम भी सोमई निषाद ने सोमेश्वरी देबी रखा और 2006 में भव्य मंदिर का निर्माण जनसहयोग से कराया।
मंदिर के पुजारी पं नीरज दास शास्त्री ने बताया कि माता जी की महिमा अपार है जो भी आता है उसकी झोली भर देती है। नवरात्र पर भारी भीड़ होती है नवमी को हवन के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन होता है।
जिस भी भक्त की मां मनौती पूरी करती है उसके द्वारा मंदिर के धर्मशाला सहित अन्य निर्माण मे सहयोग किया जाता है। वैसे प्रतिदिन मां के दरबार में अनुष्ठान और पूजन अर्चन होता रहता है।

