एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराने के लिए ईएमटी पायलट को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी 108 102 एंबुलेंस सर्विस जनता के लिए वरदान साबित हो रही है इसके इसी क्रम में बस्ती जनपद में 108 एवं 102 एंबुलेंस में विगत कुछ दिनों में पीएमटी एवं पायलट द्वारा वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराकर मरीज को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया गया इस प्रशंसनीय कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए जीवीके इएमआरआई संस्था द्वारा अपने एमटी एवं पायलट को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
यह पुरस्कार जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कृष्ण दत्त पांडे द्वारा ईएमटी अतीक उर रहमान सिद्दीकी रितेश रंजन दिलीप कुमार और विनोद कुमार तथा पायलट राजेंद्र प्रसाद दुर्गेश यादव और राधेश्याम को 1020 रुपए का प्रोत्साहन चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
108 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर विवेक दुबे द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था का यह एक प्रयाश है eme राजन विश्वकर्मा ने बताया कि ईएमटी पायलट को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया है इस अवसर पर EME अभिषेक और विनय हेल्पसडेस्क सुषमा आदि उपस्थित रहे

