सुंदर कांड पाठ के साथ आरंभ हुआ विद्यालय का नया सत्र,नामांकन व पठन-पाठन शुरू

सुंदर कांड पाठ के साथ आरंभ हुआ विद्यालय का नया सत्र,नामांकन व पठन-पाठन शुरू


यूपी,बस्ती। 

संवाददाता: ज्ञान चंद्र द्विवेदी

राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में सत्र आरम्भ के पहले दिन सुंदरकांड का हुआ पाठ




        कुदरहा मुख्यालय स्थित राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा में गुरुवार को नए सत्र का शुभारंभ सुंदरकांड के पाठ के साथ किया गया।

        विद्यालय के प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सत्र आरंभ के पहले दिन विद्यालय में सुंदरकांड का पाठ होता है इसी क्रम में आज विद्यालय में इसका आयोजन किया गया। आचार्य विवेकानंद पांडेय के संयोजकत्व में विद्यालय के सभी आचार्यों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने इसमें श्रद्धा पूर्वक सहयोग किया।

         इस मौके पर विद्यालय के आचार्य विवेकानंद पांडेय,रमेश चंद्र पांडेय,कुलश्रेष्ठ पांडेय,अजमत अली, विशाल जयसवाल, बबलू चौधरी, दीपचंद बंधु,आचार्या मसीहा, रंजना यादव,अनीता यादव, प्रीती मिश्रा, कंचन मौर्य,अंशिका मौर्य तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.