15 वर्षीय किशोरी की माँ ने गांव के युवक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया
बस्ती। जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी को स्कूल में पढ़ने जाने के दौरान गांव के ही एक युवक द्वारा रास्ते में छेडखानी करने एवं प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी पुत्री को गांव का ही एक युवक गलत एवं गन्दी नीयत से देखता है। स्कूल आते जाते उसके साथ छेड़खानी करता है।
उनके मोबाइल नम्बर पर फोन करके अश्लील बातें करता है। उसकी हरकतों से वह और उसकी बेटी काफी परेशान हो चुके है। मना करने और शिकायत करने की धमकी देने का भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा है।
युवक की अश्लील हरकतों और छेड़खानी की घटना से आजिज आकर पीड़ित किशोरी की मां ने आखिरकार हरैया थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने गई लेकिन स्थानीय पुलिस ने पीड़िता को टरका दिया।
पीड़ित किशोरी अपनी माँ के साथ पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई एवं मोबाइल फोन दिखाकर पूरे मामले से अबगत कराया।
पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि युवक की इन हरकतों के चलते बेटी काफी परेशान हो चुकी है। उसके इन हरकतों से वह और उसकी बेटी मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित महसूस कर रही है और तनाव का शिकार है।

