बस्ती: पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटा में वार्षिकोत्सव का आयोजन

 बस्ती: पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटा में वार्षिकोत्सव का आयोजन

अरुण मिश्रा

बस्ती।  जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटा में प्रधानाध्यापक महेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती इंद्रजीत ओझा व विशिष्ट अतिथि के रूप खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार त्रिपाठी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक स्कन्द मिश्रा व बीपी आनंद द्वारा किया गया।

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए धूमधाम के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया।

बच्चों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती बंदना, नाटक व कैसेट डांस प्रस्तुत किया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक कार्यक्रम ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन जीत लिया।

कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षक शेषनाथ यादव द्वारा बनाई गई एवं बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार करने में उनका विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक आदरणीय कृपाराम वर्मा जी एवम् राम तीरथ यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से परिषदीय विद्यालय में बच्चों के नामांकन की अपील की उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने प्रयास से बच्चों व अभिभावकों से संपर्क करते हुए विद्यालय में नामांकन की गति में तीव्रता लाएं जिससे परिषदीय विद्यालय में बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो पाए और अच्छी गुणवत्ता के साथ शिक्षण कार्य संपन्न करें।

इस मौके पर जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा,जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव 

जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी,शिव प्रकाश सिंह रजनीश यादव,गौरव चौधरी , हरिश्चंद्र चौधरी,पुष्पेंद्र,राकेश मिश्रा,संजय मिश्र,कमलेश चौधरी, हनुमान यादव, परमानन्द,जिया लाल , राजेश कुमार,जाग्रति सिंह, शिल्पी तिवारी,शिप्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.