बलिया के जांबाज पत्रकारों को रिहा करे प्रशासन-संजय द्विवेदी

बलिया के जांबाज पत्रकारों को रिहा करे प्रशासन-संजय द्विवेदी



👉बलिया के पत्रकारों की रिहाई के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन


👉प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों पर 13 अप्रैल को ज्ञापन देंगे ग्रामीण पत्रकार

◾◾◾

यूपी,बस्ती। बलिया पेपर लीक का खुलासा करने वाले जांबाज पत्रकारों की रिहाई के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगी।प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार व महासचिव महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला व मंडल मुख्यालयों पर जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

            इस आशय की जानकारी मंडलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि बस्ती जिला अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए हैं। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जिलेभर के पत्रकार एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि नकल माफियाओ के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई के साथ उक्त  पत्रकारों के खिलाफ दर्ज  मुकदमा वापस किया जाय। बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए व जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित कर दिया जाय,जिससे जांच प्रक्रिया को प्रभावित ना किया जा सके।

             श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़नकी घटनाओं  पर तत्काल प्रभाव  से रोक लगाई जाए। विभिन्न समाचार पत्रों/चैनलों /मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूची बद्ध किया जाय। उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन  कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करके  उसमें मान्यताप्राप्त सभी  संगठनों को प्रतिनिधित्व दिया जाए।

             श्री द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकारण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की दशा में तब तक गिरफ्तारी न की जाए जब तक  पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.