स्काउट गाइड ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली,लिया शपथ
यूपी, बस्ती। जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत रैली निकाली गई और सुरक्षा शपथ दिलाई गई,इसी क्रम में ब्लाक के खण्डशिक्षा अधिकारी अशोक कुमार की पहल पर उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने स्काउट गाइड के साथ रैली निकाली और सुरक्षा शपथ,हम प्रतिज्ञा करते हैं कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हम अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तो सर दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहन लेंगे, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बात नहीं करेंगे ना कोई मैसेज भेजेंगे ना देखेंगे हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन करेंगे सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हैं सदैव तत्पर रहेंगे,की शपथ दिलाई।
रैली में प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, आभा सिंह,मंजूषा पाण्डेय के साथ ही स्काउट गाइड दीप्ति, गीतांजलि, कविता, जितेंद्र आदि की सहभागिता रही।
Most online slots casinos offer progressive jackpot slots so it is worth an 1xbet eye fixed on|maintaining a tally of|keeping track of} the jackpot complete and how frequently the sport pays out. Come experience the casino area located adjoining to L Bar and Rise Kitchen & Deli. Looking for the most recent casino playing slot machines or as we prefer to name them slot or video reels?
ReplyDelete