सीआरओ ने बैरागल में चौपाल लगाकर की विकास कार्यो की समीक्षा
यूपी, बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय बैरागल के परिसर में चौपाल का आयोजन कर विकास कार्यो की हकीकत का स्थलीय सत्यापन किया गया।
चौपाल में नीता यादव मुख्य राजस्व अधिकारी ने प्रशासन आपके द्वार के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में सभी विभागों के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। गांवो में हुए विकास कार्यो की समीक्षा की ।
ग्रामीण अपने बीच में प्रशासनिक अधिकारी पाकर काफी खुश दिखे। चौपाल में सुरेंन्द्र प्रताप खण्ड विकास अधिकारी ने विकास परक योजनाओं की जानकारी दी। सीआरओ ने केंद्र व राज्य सरकारो द्वारा चल रही बिकास योजनाओ शौचालय, आवास,आयुषमान, उज्जवला योजना, बाल पोषाहार एवं सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों से विकास की हकीकत जानी। तो वही सीआरओ ने बैरागल ग्राम पंचायत मे बनी सीसी रोड व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण भी किया ।
इस मौके पर एडीओ पंचायत शेषराम दिवाकर, एडीओ आईएसबी चन्द्र शेखर सिंह, अशोक कुमार, रीता राय, प्रधान प्रतिनिधि नवी हुसैन,विनय कुमार सिंह, सत्येंद्र चौधरी, प्रकाश मोहन,रमाशंकर साहू,राकेश चौधरी मौजूद रही।


