बस्ती: थाना प्रभारी ने तिरंगा यात्रा में दी सहभागिता

बस्ती: थाना प्रभारी ने तिरंगा यात्रा में दी सहभागिता 



देइडीहा व चिलमा बाजार में निकाली गई तिरंगा यात्रा


आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में जगह जगह तिरंगा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं आज दुबौलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने चौकी इंचार्ज देइडीहा रविंद्र कुमार शर्मा के साथ चिल्मा बाजार व देइडीहा कस्बे में निकाली गई तिरंगा यात्रा सम्मिलित होते हुए क्षेत्र के लोगों को हर घर तिरंगा लगाने की अपील की।

शासन के निर्देश के क्रम में क्षेत्र में शासकीय अशासकीय संस्थानों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तिरंगा लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में आज चिलमा बाजार में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर आम जनमानस को जागरूक किया गया तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने क्षेत्र के लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की साथ ही तिरंगा यात्रा में दुबौलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार एवं चौकी प्रभारी देइडीहा रविंद्र कुमार शर्मा ने अपनी सहभागिता दी।

तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से क्षेत्र के अमरनाथ चौधरी विजयपाल चौधरी राजेश कुमार दिलीप कुमार सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.