स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया याद


आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के भिउरा एवं मझियार गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुश्तैनी मकान पर लोकतंत्र सेनानी डा0 हरि ओम श्रीवास्तव की अगुवाई मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

       चौधरी चरण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर के प्राचार्य डा0 हरि ओम श्रीवास्तव ने जयप्रभा इंटर कालेज भिउरा के परिसर मे स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया एवं विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्वर्गीय राम मिलन उर्फ़ ओमप्रकाश सिंह के पैतृक आवास पर जाकर उनके परिजनो से भेंट किया। 

साथ ही मझियार गांव मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम मूर्ति त्रिपाठी के पुश्तैनी मकान पर आजादी के रणबांकुरो को याद करते हुए स्वर्गीय श्री त्रिपाठी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेटों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सलामी दी।

       श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए डा0 हरि ओम श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के अत्याचार से मुक्त कराने के लिए देश के सैकडो लोगो ने अपनी जान की बाजी लगा दी और जो लोग जीवित बचे उन्ही से हम सब अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचार की कहानी सुने ऐसे सपूतो को याद करने के लिए आजादी का अमृत महोत्व मनाया जा रहा है। डॉ0 हरिओम श्रीवास्तव ने आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

      इस अवसर पर स्वर्गीय राम मूर्ति त्रिपाठी के पौत्र सत्यदेव त्रिपाठी एवं ध्रुवनारायण त्रिपाठी ने कार्यक्रम मे उपस्थित होने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया ।

श्रद्धांजलि सभा मे ग्राम प्रधान मझियार गामा यादव , करुणाकर मिश्र, अम्बिका उपाध्याय, अमित कुमार उपाध्याय, जय प्रकाश दूबे सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.