बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हड़ही गांव के पास नदी किनारे बाग में मिला युवती का अर्धनग्न शव, देखें पूरी खबर
बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के हड़ही गांव के पास मंगलवार सुबह नदी किनारे अज्ञात युवती का शव मिला है। सूचना पाकर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त में जुटी है।
ज्ञात हो बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बरहटा ग्राम पंचायत के अंतर्गत हड़ही गांव के दक्षिण नदी किनारे बाग में आज सुबह मछली पकड़ने वालों ने वहां एक युवती की नग्न अवस्था में लाश देखी जिसकी सूचना धीरे-धीरे पूरे गांव वालों को लग गई वही गांव के चौकीदार ने इस मामले की सूचना कप्तानगंज थाने पर दी तत्पश्चात थाना अध्यक्ष कप्तानगंज सत्येंद्र कुँवर मय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए तथा शव को बाहर निकलवाया, स्थानीय लोगों के मुताबिक शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है पेड़ की टहनियों से दबे होने के चलते दिखाई नहीं दे रहा था वहीं युवती के शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है मौके पर कप्तानगंज पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।

