सांसद हरीश द्विवेदी ने किसान प्रतिनिधि सम्मेलन में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
बस्ती। जिले कप्तानगंज नगर पंचायत के आदर्श मैरेज हाल रेहरवा में किसान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने क्षेत्र से आए हुए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जो निरंतर विकास की धारा में काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का चुनाव आगामी कुछ दिनों में है उसमे विकास को निरंतर बढ़ाने के लिए पार्टी के जनप्रिय प्रतिनिधि का चयन करें जिससे विकास की धारा को बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने लगातार किसानों के हित में कार्य किया है। सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।
इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय,राम सिंगार ओझा, इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र, ओम प्रकाश ओझा,आलोक पांडेय,विवेक मिश्रा,गौरव मणि त्रिपाठी, रवि तिवारी, भोला निषाद ,शिव बहादुर मौर्य ,अनिल उपाध्याय, सुखराम गौड़, विमलेश त्रिपाठी, शिवम तिवारी, विजयसेन त्रिपाठी, मनोज ओझा ,पंकज पटेल, नवनीत त्रिपाठी ,विवेक चौधरी, सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।