राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आनन्द धर द्विवेदी को सौंपा जिम्मा

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आनन्द धर द्विवेदी को सौंपा जिम्मा


बस्ती। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आनन्द धर द्विवेदी को प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ कुलदीप मिश्रा के नेतृत्व में हुई है। डॉ कुलदीप मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आने वाले नववर्ष की बधाई दी और कहा कि नए साल में नई खुशियों की शुरुआत करें और पुरानी बातों को भूलकर नई कहानी की बात करें। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संरक्षक न्यायाधीश राजेश टंडन ने भी नव नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अखिलेश शर्मा,चंद्रभान तिवारी,के एस सिंह, पंकज कुमार,प्रदीप मिश्रा, विनोद राय, सरला सिंह, दीपक पाण्डेय, सूर्य नारायण उपाध्याय, उमेश दुबे, विश्वनाथ पांडे, अशोक कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी आनन्द धर द्विवेदी को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। आनन्द धर द्विवेदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्धन के लिए काम करेंगे और संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.