दुबौलिया निवासी समाजसेवी तुषार प्रताप सिंह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की ली सदस्यता
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। दुबौलिया निवासी समाजसेवी तुषार प्रताप सिंह ने गुरुवार को सैकड़ो समर्थकों के साथ बस्ती स्थित भाजपा कार्यालय पहुँच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दे धर्मपुर के कौवा डाँड़ निवासी समाजसेवी तुषार प्रताप सिंह अपने सामाजिक कार्यों के चलते आए दिन जिले में चर्चा में बने रहते हैं अक्सर लोगों की सेवा करते हुए हुए चर्चा में बने रहते हैं वही उनके भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने से दुबौलिया क्षेत्र में निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलेगी सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय बस्ती पर पहुंचे श्री सिंह को जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर दुबौलिया मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राजभर, पंडित मुन्ना शास्त्री,बलेश्वरी सिंह, दिलीप चौधरी, संतोष सिंह, मुन्ना शास्त्री, अनुज गुप्ता, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, गिरजेश दास सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।