अनियंत्रित पिकअप नदी में गिरी,तीन घायल

अनियंत्रित पिकअप नदी में गिरी,तीन घायल

बस्ती। जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पंडूल घाट स्थित मनवर नदी में एक अनियंत्रित पिकअप नदी में गिर गई। हादसे में पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पिकअप में सवार सभी लोगों को बाहर निकलवाया तथा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भिजवाया।

घायलों में अक्षांश यादव उम्र करीब 21 वर्ष निवासी एकडेगवा को कम चोट लगने के कारण उनका प्रथिमक उपचार वही स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में हुआ एवं ड्राइवर रंजीत कुमार पुत्र कोमल प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी भरुकहवा एवं राहुल वर्मा पुत्र केशवराम निवासी एकडेगवा उम्र करीब 20 का कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी पिकअप सवार गांव से डीजे लादने पांडव नगर जा रहे थे कि पिकअप अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया एवं जांच पड़ताल में जुटी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.