आधुनिक जीवन रक्षक एंबुलेंस कर्मियों की तत्परता से महिला पहुंची अस्पताल, बच गई जान
यूपी, बस्ती। जिला अस्पताल बस्ती में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैनात आधुनिक जीवन रक्षक एंबुलेंस मरीजों के लिए मददगार साबित हो रही है।
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गौरा रोहरी गांव निवासिनी रंगीता सिंह को सुबह सीने में तेज दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल बस्ती लाया गया। जहां मरीज की हालत गंभीर होने पर मरीज को आधुनिक जीवन रक्षक एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर किया गया । एंबुलेंस कर्मियों की बेहतर देखरेख में मरीज को सकुशल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
मरीज को मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। एंबुलेंस कर्मचारियों में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अविनाश उपाध्याय व चालक जामवंत राय की तत्परता को देखते हुए परिजनों ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
जीवनदायिनी के नाम से प्रसिद्ध एंबुलेंस की सेवा का लाभ प्रदेशवासियों को बेहतर तरीके से देने के लिए कर्मचारी प्रतिबद्ध रहते हैं और मरीजों की सेवा का भाव मन में रखते हुए निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।