बिना फिटनेस वाले 26 वाहनों का कटा चालान

 बिना फिटनेस वाले 26 वाहनों का कटा चालान

बस्ती।  जिले में बिना फिटनेस के चल रहे वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पंकज सिंह एवं यात्री कर अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित 26 ऑटो रिक्शा जिनके फिटनेस विगत कई माह से समाप्त हो चुके थे उनको शहर के आईटीआई परिसर में चालान करके निरुद्ध किया गया है।


इस कार्यवाही से शहर के ऑटो रिक्शा वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। ऑटो रिक्शा चालक यात्रियों को छोड़कर विभिन्न मार्गों पर इधर-उधर भागने लगे। इस कार्यवाही से सरकार को लगभग एक लाख रुपये से अधिक के राजस्व की प्राप्ति हुई है। पूरे अभियान का मकसद ऑटो/ टैम्पो वाहन स्वामियों को अपने वाहन के प्रपत्र ससमय सही करा लेने की मनसा से किया गया है यह अभियान मार्च माह के अंतिम तक प्रत्येक दिन चलाया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.