बस्ती: हर्षोल्लास के साथ निकला श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ कलश यात्रा

हर्षोल्लास के साथ निकला श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ कलश यात्रा 

(ज्ञान चंद्र द्विवेदी)

कुदरहा। नगर पंचायत गायघाट बाजार स्थित झारखंडेश्वर नाथ  शिव मंदिर परिसर मे नौ दिवसीय पंच कुड श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ और श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ सम्पन्न हुआ ।


कलश यात्रा गायघाट बाजार, जनवल, गाना ,होते हुए मनोरमा नदी के रामपुर घाट पर पहुची । जहा पर पूरे  मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर पुनः कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गयी । 


बुधवार को बिठूर से आये कथा व्यास पुरुषोत्तमाचार्य महराज जी मौजूदगी मे तमाम जगह से आये पुरोहित ने यज्ञ से विधी विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ कराया । प्रमुख आयोजक और यजमान वरूण देव राम तिवारी ने कलश पूजन किया 


इसके बाद 1051 कन्याओ ने सिर पर कलश रखकर रामपुर घाट तक गयी । और वहा कलश मे जल भरकर वापस यज्ञ स्थली पहुचे । कलश यात्रा मे भगवान शंकर मा पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही ।कलश यात्रा मे आगे घोड़े के साथ रथ भी चल रहे थे । डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते नजर आये ।

बाबा झारखंडेश्वर नाथ का जयघोष भी होता रहा। पुरोहित ने कलश को यज्ञ मंडप मे स्थापित कराया, कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ पर आम जन मानस ने पुष्प बर्षा की। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद रही।

इस दौरान कलश यात्रा में कुदरहा ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे  , बालकृष्ण तिवारी उर्फ पिन्टू बाबा , ब्रह्मदेव यादव, फूल चन्द्र तिवारी ,स्कन्द पाल , मयंक तिवारी , शंभू मिश्र,  सुरेश सोनकर ,सचिन कनौजिया, महेश सोनकर ,किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ छोटू , आनन्द मोदन वाल, सौरभ तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.