अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चोटिल
(ज्ञानचन्द द्विवेदी)
महादेवा। लालगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव के पास शुक्रवार की शाम 7:00 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गयें ।
जानकारी के अनुसार विजय शुक्ला 40 वर्ष पुत्र लालचंद शुक्ला गांव तेंनुआ जो संत कबीर नगर में चकबंदी के लेखपाल है। ड्यूटी करके महुली की तरफ से अपने गांव तेनुआ जा रहे थे। जैसे ही वह बस्ती महुली मार्ग पर पगार गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही। अज्ञात वाहन की ठोकर से विजय शुक्ला चोटिल हो गए।
सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों द्वारा घायल विजय को उपचार के लिए बस्ती ले जाया गया। जहां सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण डॉक्टर द्वारा घायल विजय को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया । विजय को लखनऊ में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। चौकी प्रभारी महादेवा राजेश गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिला है ।